Pakistan President Arif Alvi का Jawahar Lal Nehru से क्या है कनेक्शन, जानिए| वनइंडिया हिंदी

2018-09-05 46

Pakistan's newly elected President Dr Arif Alvi shares an interesting connection with India as his father was a dentist to India's first prime minister Jawaharlal Nehru, according to the short biography of the President on the website of his Pakistan Tehreek-i-Insaf party.Mr Alvi, a close ally of Pakistan Prime Minister Imran Khan and one of the founding members of the Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) party, was elected as the new President of Pakistan Tuesday.

डॉ. आरिफ अल्वी (69) मंगलवार को पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति चुने गए। अल्वी 9 सितंबर को शपथ लेंगे। दांतों के डॉक्टर रहे अल्वी को प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी माना जाता है। निवर्तमान राष्ट्रपति ममनून हुसैन का 5 साल का कार्यकाल 8 सितंबर को समाप्त हो रहा है। दिलचस्प बात यह है कि डॉ. आरिफ के पिता स्व. हबीब उर रहमान इलाही अल्वी भी दांतों के डॉक्टर थे और भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के डेंटिस्ट थे।

Free Traffic Exchange